इंडिया टूर पर मंडराया खतरा
भारत भ्रमण की तैयारी झोल ये हो गया है कि अजय का झोला अमेज़न से अभी तक नहीं आया। कस्टमर केयर पर एक एजेंट के मुताबिक आज सुबह छह सात आठ बजे तक आ जाना चाहिए। लेकिन जुमले सुनते सुनते बज गए दस। इस मुकाम पर एजेंट और थ्रोक विक्रेता दोनों ने ही हांथ खड़े कर दिए हैं। आगे क्या होगा किसी को नहीं पता। बैग आयेगा या नहीं! भारत भ्रमण समय से शुरू होगा या नहीं। मैंने अजय को साफ शब्दों में चेता दिया है। तुम्हारा बैग आए चाहें ना आए चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसल नहीं होगा। भले ही मुझे अकेले ही क्यों ना निकलना पड़े। मुझे भारत भ्रमण पर खतरा मंडराता साफ़ नज़र आ रहा है़े। चंडीगढ़ फिर अमृतसर होते हुए हिमाचल की वादियों में गुम हो जाऊँगा। छोटे से कमरे में जगह जगह बैग और सूटकेस पैक कर के रख दिए हैं। इन्हें एक एक करके ठिकाने लगाना है। मैं एक बैग कापी किताब से भरा एकदम तैयार रखा है। चूंकि इसमें कॉपी किताब है इसलिए इसे नोएडा में …