भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन: गुवाहाटी
सफर पूर्वोत्तर भारत के लिए परसों रात यानी 12 जुलाई को नई दिल्ली से गुवाहाटी के लिए ट्रेन पकड़ने की कवायद शुरू हो गई थी। दिनभर बैग लगाने में ही बीत गया। रुका भी किसी दूसरे के खाली कमरे में था। और स्थाई निवासी हैं वो इस समय कानपुर में हैं। सुबह उनका भी कॉल आया कि उनका भी सामान लेते आना जिसे वो कानपुर स्टेशन पर ले लेंगे। दिनभर की मेहनत के बाद शाम को कहीं जा कर बैग लग पाया। एक अलग से सामान का झोला भी जिसे कानपुर में रखवाना है, और उसमें मेरा समान है। भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में कितना समय लगेगा इसका अंदाज़ा तो नहीं लगाया है अभी। पर कुल मिला कर महीने भर के ऊपर समय निकल जाएगा ऐसी गणना है। दिन में खाने बनाने के बाद शाम को खाने की बारी आई। खा पी कर दिल्ली स्टेशन पर पहुंचा। स्टेशन इतना बड़ा की समझ ही ना आए की प्लेटफॉर्म कहां कहां हैं। भागते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक से दाखिल होने लगा। जहां सुरक्षा जांच हुई। जिसमें कुछ …